top of page
लेखक की तस्वीरDEEPA VERMA

JEE Advanced 2024: आवेदन इन तारीखों के बीच

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल आइआइटी दाखिले की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) मद्रास ने विभिन्न आइआइटी में संचालित होने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BE/BTech) व अन्य टेक्निकल कोर्सेस में वर्ष 2024 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2024 की तारीख (JEE Advanced 2024 Exam Date) की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा बृहस्पतिवार 23 नवंबर 2023 को जारी जेईई एडवांस 2024 परीक्षा कार्यक्रम (Schedule) के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा।

न सिर्फ जेईई एडवांस परीक्षा तिथि (JEE Advanced 2024 Exam Date) की घोषणा आइआइटी मद्रास ने की बल्कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का भी ऐलान संस्थान ने कर दिया है। आधिकारिक अपडेट के मुताबिक आइआइटी एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए जेईई मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के मुताबिक) प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 मई तक कर सकेंगे। इसी अवधि के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।


JEE Advanced 2024 Schedule: जेईई एडवांस का परीक्षा कार्यक्रम जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 शुरू होने की तिथि - 21 अप्रैल  जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 समाप्त होने की तिथि - 6 मई  जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 फीस भरने की तिथि - 21 अप्रैल से 6 मई  जेईई एडवांस एडवांस 2024 जारी किए जाने की तिथि - 17 मई  जेईई एडवांस एडवांस 2024 परीक्षा तिथि - 26 मई
JEE Advanced 2024: आवेदन इन तारीखों के बीच

JEE Advanced 2024 Schedule: जेईई एडवांस का परीक्षा कार्यक्रम

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 शुरू होने की तिथि - 21 अप्रैल


जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 समाप्त होने की तिथि - 6 मई


जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 फीस भरने की तिथि - 21 अप्रैल से 6 मई


जेईई एडवांस एडवांस 2024 जारी किए जाने की तिथि - 17 मई


जेईई एडवांस एडवांस 2024 परीक्षा तिथि - 26 मई

JEE Advanced 2024 Eligibility: जेईई एडवांस योग्यता की घोषणा जल्द इंफॉर्मेशन बुलेटिन

हालांकि, आइआइटी मद्रास ने जेईई एडवांस 2024 में सम्मिलित होने के लिए योग्यता मानदंडों की जानकारी शेड्यूल में जारी नहीं की है। माना जा रहा है कि संस्थान द्वारा परीक्षा के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही जारी किया जा सकता है, जिसे योग्यता मानदंडों की भी घोषणा की जानी है।

6 दृश्य0 टिप्पणी

Comments


bottom of page